मिश्रिख / सीतापुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में दो वरिष्ठ डॉक्टरों के बीच मारपीट मामले में सीएससी अधीक्षक डॉक्टर आशीष सिंह ने अपने अधीनस्थ डॉक्टर प्रखर श्रीवास्तव के हुई मारपीट और एक दूसरे पर लगाया आरोप । जिसकी जानकारी डॉक्टर प्रखर श्रीवास्तव ने शिकायती पत्र देते हुए कोतवाली मिश्रित को बताया की सीएससी अधीक्षक ने डॉ प्रखर श्रीवास्तव के साथ अपने कुछ गुर्गों को लेकर मारपीट उस समय की थी डाक्टर श्रीवास्तव इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात थे
प्रखर श्रीवास्तव अपने कमरे पर समय लगभग 3:00 बजे अपने कमरे पर खाना-खाने आता है। उसी समय डॉ आशीष सिंह व तीन अन्य व्यक्ति के कमरे पर आ धमकते हैं और डॉक्टर प्रखर श्रीवास्तव के साथ गाली-गलौच पर प्रार्थी को लाठी-डंडो से पीटने लगते हैं किसी अपनी जान बचाते हुए कमरे में घुसकर कमरा अंदर से बंद कर लेता है। और अपनी जान की सुरक्षा करते । दरअसल यह मामला वर्तमान अधीक्षक डॉ आशीष व पूर्व अधीक्षक डॉ प्रखर श्रीवास्तव में डेढ़ वर्ष पूर्व से आपसी विवाद चलता आ रहा है मौजूदा नियुक्त अधीक्षक डॉ आशीष वा पूर्व अधीक्षक डॉ प्रखर श्रीवास्तव में आपस में मारपीट हुई वही डॉक्टर आशीष का कहना है की मुझे रूम पर बुलाकर मारा तो दूसरी तरफ डॉक्टर प्रखर का कहना की डेढ़ वर्ष से हमसे खुन्नस निकाल रहे है हमे ढंग से ड्यूटी नही करने दे रहे है कही ना कही आरोप लगाकर मुझे टॉर्चर कर रहे है और काफी चोटें भी प्रखर को लगी है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब से डॉ आशीष सिंह सीएससी अधीक्षक बने हैं तब से अस्पताल में कई तरह अवैध वसूली और अपने तरह से मनमानी की जाती है और वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है
वही उनका आरप है कि रूम पर आकर मुझसे गाली दी तो विरोध किया तो उनके साथ के लोग व खुद मार पीट की है । वही दूसरी तरफ दोनो पक्षों ने थाने पर तहरीर दे दी है अब देखने वाली बात यह होती है कि पुलिस जांच में कौन दोषी करार होगा ।