दरोगा बता रहे पत्रकारों को दलाल खुद एक लाख की कर रहे मांग
दरोगा साहब का बयान एक लाख दो मामला रफा दफा,करदेने का ऑडिओ हो रहा वायरल
रिपोर्ट,ज्ञानेन्द्रमिश्रा
अटरिया सीतापुर,जनपद सीतापुर के कोतवाली सिधौली के अंतर्गत थाना अटरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैपालपुर के मजरा भीखीपुर गांव में करीब चार दिन पहले बीती रात को
दबंगों द्वारा हथगोला फेंका गया है पीड़िता सुनीता पत्नी अशोक कुमार निवासी भीखीपुर मद्रा जयपाल पुर थाना टिया जनपद सीतापुर की रहने वाली है वहीं गांव के ही रामचंद्र व मानसिंह पुत्र गोबरे द्वारा हथगोला मारकर जान से मार डालने की नियत से पीड़ित महिला के ऊपर हथगोला फेंका गया पीड़िता भागी तो हद बोला घर की दीवार से जाकर लगा विस्फोट हुआ जिसके छर्रे व बारूद दूर तक फैल गए यह घटना देर रात की बताई जा रही है पीड़ित महिला के अनुसार क्या घटना रात करीब 10:00 बजे घटित की गई जिससे पीड़िता डायल 112 पर कॉल करके मदद मांगी 112 मौके पर आकर जांच कर प्रार्थना पत्र देने के लिए पीड़िता को थाने बुलाया । पीड़ितों का कहना है कि उक्त रामचंद्र वा मानसिंह गुंडई कर रंगदारी ₹100000 मांगते हैं आए दिन गाली गलौज करते हैं डराते धमकाते हैं यह भी कहते हैं कि पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती पुलिस मैंने खरीद रखी है ऐसा उक्त विपक्षी गण का कर पीड़ित परिवार को परेशान करते रहते हैं हुआ धन उगाही दबाव बनाकर करते रहते हैं या प्रकरण दिनांक 27 /12 /2022 की रात की बताई जा रही है पीड़िता द्वारा थाने में तहरीर देने पर उक्त प्रकरण को दबाने के लिए अटरिया थाने में तैनात एस आई नयन सिंह द्वारा मामले को रफा दफा करने के एक लाख रुपए की मांग कर रहे हैं यही नहीं उसी के साथ साथ पत्रकारों को दलाल भी बता रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि पत्रकार दलाल मेरा कुछ नहीं कर सकते हैं तुम आओ सुबह आकर मिलो मै एक सौ इक्यावन करके मामला साफ कर दूंगा उसी के साथ साथ यह भी बता रहे हैं कि मेरी बात इंस्पेक्टर साहब से हो गई है जिसकी आडियो सोशल मीडिया की सतह पर तैर रही है अब देखना यह है कि इस विषय पर उच्च अधिकारी क्या संज्ञान लेते है