हरदोई। ब्लॉक संसाधन केंद्र शाहाबाद पर “हमारा आँगन, हमारे बच्चे” कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिला अधिकारी धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी , सी डी पी ओ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहाबाद, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिलहरी, कम्पोजिट सिकंदरपुर कल्लू , उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद एवं प्राथमिक विद्यालय आगापुर के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की झलकियां प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम का उद्बोधन खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा द्वारा किया गया।जिसमें उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्यों पे विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में उपजिला अधिकारी द्वारा सफल शैक्षिक कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की गई।
कार्यशाला में सर्वाधिक उपस्थित वाले विभिन्न विद्यालयों से 10 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो नोडल संकुल क्रमशः अशोक कुमार सिंह व रवि प्रकाश गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 2 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों क्रमशः संगीत देवी, चंद्रपुर खैराई व सुषमा देवी, वासितनगर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक शीलमित्र द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय गहोरा व शिक्षिका स्वेता सिंह और दिव्या सचान को संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय आगापुर में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्म्मनित किया गया। कार्यक्रम का सफल सन्चालन मो. तैय्यब द्वारा किया गया। इस अवसर पर ए०आर०पी० शिवम गुप्ता नोडल शिक्षक , नोडल संकुल एवं बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।