हरदोई। सण्डीला विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन में राष्ट्रीय अंधता निवारण के अन्तर्गत मोतियाबिंद व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारी विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने फीता काटकर किया। अपने उद्बोधन में विधायक अलकासिंह अर्कवंशी ने कहा कि किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं होगी, सभी रोगियों का उपचार बेहतर ढंग से किया जाएगा। उन्होंने मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्थानांतरित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन आये नये अधीक्षक डॉ अरविन्द मिश्रा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए रोगियों का उपचार बेहतर ढंग से करने का अनुरोध किया। अधीक्षक डॉ अरविन्द मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अंधता निवारण शिविर के अन्तर्गत नेत्र परीक्षण कर मोतियाबिंद रोगी को चिन्हित कर जिला अस्पताल हरदोई नि:शुल्क आपरेशन के लिए ले जाया जायेगा और फिर वापस लाया जायेगा। राष्ट्रीय अंधता निवारण व नेत्र परीक्षण शिविर में कुल 148 मरीजों का पंजीकरण किया गया
जिसमें मोतियाबिंद के 40 रोगी चिन्हित किए गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डिप्टी सीएमओ डा समीर वैश्य, लिपिक ए के तिपाठी, डाक्टर रजनीश कुमार, डाक्टर सौरभ बरनवाल, डाक्टर राजपाल, डाक्टर कामिनी सिंह, डाक्टर जयता पटेल, नीलम देवी के अलावा प्रधान संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह सूर्या, जिला पंचायत सदस्य व भरावन मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश अर्कवंशी, डाक्टर दिग्विजय सिंह, संजय पाण्डेय उर्फ गोल्डी , धर्मेंद्र त्रिवेदी, रामनरेश आर्य, आलोक सिंह अर्कवंशी प्रधान,सरोज सिंह अर्कवंशी प्रधान, नरेन्द्र शुक्ला,सन्दीप शुक्ला, मण्डल महामंत्री सोनू अर्कवंशी, जितेन्द्र सिंह,मोहन सिंह, क्षत्रपाल मौर्य प्रधान समेत सैकड़ों सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।