मध्य प्रदेश जिला कटनी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टोला में सरपंच सचिव द्वारा नाबालिक बच्चे से रोड में कराया जा रहा मजदूरी का कार्य जिसकी उम्र 16 वर्ष है इसका नाम कमलेश जब उससे पूछा गया बेटा कैसे काम कर रहे हो उसने बताया कई दिनों से मैं कार्य कर रहा हूं आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं जो रोड बन रही है सरकार के मुताबिक रोड 9 इंची की बनना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा ऐसा लग रहा है कि सरपंच सचिव इंजीनियर की मिलीभगत से रोड को पहले बेस बनाया जा रहा है दोनों तरफ पटिया लगाकर जिसमें रोड 9 इंची की दिखाई पड़े ऊपर नाम मात्र 2 इंच की ढलाई की जा रही है जो की बहुत ही घटिया किस्म की गिट्टी ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह रोड का काम ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा ठेका में दीया है दलाल रामकिशोर काची द्वारा कराया जा रहा है ग्रामीणों ने यह भी कहा कि रामकिशोर काछी हर काम में सुरेश काछी सचिव एवं सरपंच रामसखी के पति मिलीभगत से सभी कार्यों का मूल्यांकन करवाया जाता है एवं इंजीनियर की मिलीभगत से सब गोलमाल किया जा रहा है यह रोड की कीमत 444000 है ग्रामीणों का कहना है
रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन