हरदोई।
सांडी थाना क्षेत्र के नाऊपुरवा गांव में तालाब में नहाने गए दो मासूम दोस्तों की डूबकर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। नाऊपुरवा निवासी हरिराम का पुत्र आदर्श (11) गांव के ही छोटे के पुत्र शिवम (10) के साथ मंगलवार देर शाम गांव के बाहर उत्तर दिशा में स्थित तालाब के पास खेलने गया था।
खेलने के दौरान गर्मी लगने पर दोनों नहाने के लिए तालाब में उतर गए। इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे। इन लोगों ने शोर मचाया। लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक दोनों डूब गए। मशक्कत कर दोनों को बाहर निकाला गया।
बाहर निकालने के बाद पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। आदर्श तीन भाइयों में सबसे छोटा था और गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह का विद्यार्थी था, जबकि शिवम दो भाइयों में बड़ा था और वह भी उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था।
आदर्श के पिता हरिराम प्रांतीय रक्षक दल के जवान हैं और बिलग्राम में तैनात हैं, जबकि शिवम के पिता छोटे दिल्ली में मजदूरी करते थे और दो दिन पहले ही घर आए थे। घटना की जानकारी पर उपजिलाधिकारी संजीव ओझा और सीओ सत्येंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।