सीतापुर : – ब्लॉक एलिया की ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर (मथाना ) में चल रही पीएम आवास योजना का लाभ अपात्र लोगों को मिल रहा है जबकि पात्र लोगों को नहीं दिया जा रहा है। यह आरोप लगाते हुए समता सैनिक दल ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया पीएम आवास योजना द्वारा जहां गरीब परिवारों को छत दी जा रही है वही ग्राम पंचायत मथना में कुछ अधिकारियों की मनमानी के चलते अपात्र लोगों को आवास दिए जा रहे हैं।
राजनैतिक पहुंच पैसे वाले दबंग व्यक्ति योजना का लाभ पा रहे हैं। समता सैनिक दल इसकी घोर निंदा करता है। एवं एलिया की ग्राम पंचायत मथना में निष्पक्ष जांच कराने की मांग करता है। इस मौके पर डॉक्टर सुधीर कुमार राजवंशी जिला अध्यक्ष समता सैनिक दल, संगम गौतम प्रधान महासचिव, रामू भारती उपाध्यक्ष, रमाकांत ,पूजा गौतम, रामसेवक, राम सागर आदि लोग मौजूद रहे