शाहजहांपुर, कड़ी सुरक्षा के बीच घरों से निकाले गए ताज़िए

भारी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद


कलान-शाहजहांपुर
थाना परौर क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में शुक्रवार रात में घरों से ताज़िए निकाल कर इमामबाड़े में रखें गए हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परौर पुलिस बल तैनात रहा।

आपकों बता दें मुस्लिम समुदाय के लोग इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में ताज़िए बनाकर नियाज़ फातिहा,कुरानख्वानी कराकर लंगर को लुटाते हैं। वहीं कहीं कहीं शनिवार को कर्बला में ताजियों को दफ़न किया जाएगा और कहीं कहीं इतवार को ताजियों को कर्बला शरीफ़ को दफ़न किया जाएगा। वहीं आज़ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने नायब तहसीलदार पूनम मधूकर जरौली गांव में पहुंची और ताज़िएदारों से मिलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

इसमें मौके पर थानाध्यक्ष सुंदरलाल वर्मा उपनिरीक्षक वरुण कुमार कांस्टेबल हिमांक चौधरी, राजवीर सिंह यतेन्द्र चौधरी,दीपक कुमार, हारून मलिक समेत आदि पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *