सीतापुर जिले के रेउसा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डबकहा संकुल काशीपुर में बृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न
प्राथमिक विद्यालय में सरकार के आदेश अनुसार छात्र-छात्राओं तथा टीचरों के द्वारा तरह-तरह के पेड़ लगाए गए हैं जैसे आम अमरूद,नींबू, पपीता, बरगद सहित कई प्रकार के पेड़ लगाए गए हैं बच्चो को सभी अध्यापकों के द्वारा वृक्ष लगाकर प्रकृति के बचाव का संदेश टीचरों के द्वारा दिया गया इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार मिश्र के द्वारा सभी बच्चो को प्रकृति रक्षा का संकल्प दिलाया गया एवं सभी बच्चो को प्रतिज्ञा दिलाई गई कि हम सभी लोग प्रकृति की रक्षा करेंगे तथा पेड़ो को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे क्योंकि प्रकृति से ही हमारा जीवन संभव है इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद आशीष कुमार, बिजेंद्र सिंह, सतेंद्र कुमार रजक तथा स्कूल के रसोइया शिवनंदन गुप्ता वा ऊषा देवी भी मौजूद रहीं।