सिधौली सीतापुर
सिधौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊंचाखेरा के अजई का मजरा भटखेरवा गांव में रास्ता ना होने पर ग्रामीणों ने चूल्हा बंद आंदोलन किया शुरू सुबह से छोटे छोटे बच्चों के साथ भूखे प्यासे आंदोलन पर बैठे ग्रामीण जब तक गांव का रास्ता नहीं
तब तक भोजन और नाश्ता नहीं
भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति गुट के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप यादव की अगुवाई में हो रहा चूल्हा बंद आंदोलन किसान यूनियन के साथ सभी ग्रामीण भी सुबह से भूख हड़ताल पर बैठे सात घंटे बीत जाने के बाद भी चूल्हा बंद आंदोलन पर नहीं पहुंचे सम्बंधित अधिकारी समस्या का समाधान ना होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे ग्रामीण