बेहटा-सीतापुर
हमारा आँगन हमारे बच्चें उत्सव का कार्यक्रम बी.आर.सी बेहटा प्रांगण में बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राजकिशोर कनौजिया उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी बेहटा यशवन्त सिंह ने की।इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना प्रभारी बेहटा सुमन लता चौधरी भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके उपरान्त नंन्हे मुंन्हे बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गीत,कहानी व झांकी की प्रस्तुति की गयी।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी बेहटा यशवन्त सिंह ने कहा की नन्हे मुन्ने बच्चें ही हमारे भावी कर्णधार है,यही आगे चल कर राष्ट्र निर्माता के रूप में प्रस्तुत होंगे।कार्यक्रम में ई.सी.सी.ई.नोडल शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो द्वारा टी.एल.एम. स्टाल भी लगाये गये।इसअवसर पर ई.सी.सी.ई.नोडल शिक्षक ओमी चंद प्राथमिक विद्यालय सोहरिया व गायत्री सक्सेना कम्पोजिट विद्यालय सुमली व आंगनबाड़ी गुलनाज बनो अकबरपुर व चम्पा वर्मा रोहा चांदीखेरा को खण्ड शिक्षा अधिकारी बेहटा द्वारा संम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में ए.आर.पी.अतुल शुक्ला,विनय शुक्ल,मो.आवेज,मो.असलम,आशीष तिवारी,शिक्षक जय प्रकाश द्विवेदी,साबिर अली,विजय नाथ चौरसिया,डॉ.इन्द्रसेन सिंह,एस.पी.सिंह,दरख्सा खातून,सुशील पाण्डेय,पंकज वर्मा,मलखान सिंह,प्रद्युमन वर्मा,सिद्धार्थ पटेल,भगत सिंह,विनोद चौरसिया,गजेंद्र पाल,अनुज भार्गव आदि शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकत्री व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।