हरदोई,Y20 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शिवांगी पाण्डेय एवं रजत मिश्र जनपद हरदोई का करेंगे प्रतिनिधित्व

हरदोई।जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया है कि जी 20 कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा Y20 का आयोजन किया जा रहा है। यूथ-20 के अन्तर्गत भारत का मुख्य उद्देश्य देशभर के युवाओं को एक साथ लाना और बेहतर कल के लिए विचारों पर चर्चा करना और काम के लिए एक एजेंडा तैयार करना है। भारत की अध्यक्षता के दौरान Y20 द्वारा की जाने वाली गतिविधियां वैश्विक युवा नेतृत्व और साझेदारी पर केंद्रित होंगी। यूथ-20 (Y20) जी-20 का आधिकारिक युवा जुड़ाव समूह है। यह एक मंच प्रदान करता है जो युवाओं को Y20 प्राथमिकताओं पर अपनी दृष्टि और विचार व्यक्त करने की अनुमति देता है। यूथ-20 शिखर सम्मेलन के माध्यम से देशभर के विभिन्न महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में चयनित युवाओं के द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गये विषयों पर चर्चा की जाएगी।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में ‘हेल्थ वेलबींग एंड स्पोर्ट्स एजेंडा फॉर यूथ’ की थीम पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 मार्च 2023 को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं ‘काम का भविष्य उद्योग 4.0 नवाचार, 21वीं सदी का कौशल’ थीम पर उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर में स्थित भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान, कानपुर में Y-20 के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनपद के 2-2 युवा सम्मिलित होंगे। 24 मार्च 2023 को Y20 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शिवांगी पाण्डेय एवं रजत मिश्र जनपद हरदोई का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के कुल 150 प्रतिभागी जिनमे 75 युवा एवं 75 युवती सम्मिलित होंगी, उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण एवं खेल विभाग डॉ. नवनीत सहगल के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन एवं नियोजन किया जा रहा है । 75 पुरुष युवाओं को जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केंद्र, चौक, लखनऊ एवं 75 चयनित महिला प्रतिभागियों को युवा आवास, आलमबाग, लखनऊ में रहने-खाने की समुचित व्यवस्था की गयी है, इन प्रतिभागियों को युवा कल्याण विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *