सिधौली,75 सम्भ्रांत लोगों का मन्त्री ने किया सम्मान जातीय टाइटिल हटाने के लिए कि अपील

लायर्स एसोसिएशन सिधौली के शपथ ग्रहण समारोह में बोले वक्ता

सिधौली/सीतापुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने अगले 25 वर्ष में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह समाज के सभी वर्गों की जिम्मेदारी है कि वे इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी भूमिका का निर्वाह करें। अधिवक्ता समाज का कर्तव्य है कि वे देखें कि सरकार और समाज के सभी अंग अपना कार्य कुशलतापूर्वक कर रहे हैं अथवा नहीं। यह बात लायर्स एसोसिएशन, सिधौली के शपथग्रहण समारोह में रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही।


उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं और समाज के अन्य वर्गों के लोगों से नशा-मुक्ति के अभियान में सम्मिलित होने की अपील की। उन्होंने लोगों से आर्गेनिक खेती और नवाचार से जुड़ने की भी अपील की। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने ऊदादेवी पासी के नाम पर लायर्स एसोसिएशन का हाल बनवाने के लिए बीस लाख रूपये देने की घोषणा की। साथ ही केन्द्रीय राज्यमंत्री ने लोगों से जाति टाइटिल हटाने की अपील की।
इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन, सिधौली की एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अजयपाल सिंह ने अधिवक्ताओं की समस्यायें रखी और उपस्थित जनप्रतिनिधियों से उनके समाधान की मांग की। क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत ने अधिवक्ताओं को समाज का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि वे समाज के गरीब और साधनहीन लोगों को न्याय दिलाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वाह करें।


समारोह को भाजपा के जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा और मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व लायर्स एसोसिएशन एल्डर्स कमेेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मुनेश्वर प्रसाद ने लायर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी के अध्यक्ष राम प्रकाश यादव, महामंत्री रामचन्द्र मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पाल सिह यादव, पंकज अग्निहोत्री, संयुक्त मंत्री रजनीश पाण्डेय, नवनीत मिश्र, प्रशान्त अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष प्रभात अग्निहोत्री वरिष्ठ सदस्य आर.ए. यादव, कृष्ण कुमार यादव, संजय यादव, रजी अहमद सिद्दीकी, विजय बहादुर सिंह, बलीग अहमद, कनिष्ठ सदस्य विनोद कुमार यादव, अभिषेक अवस्थी, विनायक श्रीवास्तव, मोहित गौड़, अनीस गौतम और निखिल द्विवेदी को शपथ दिलाई।


इस अवसर पर स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सांसद कौशल किशोर ने पत्रकारिता, साहित्य, कृषि, उद्योग एवं व्यापार, शिक्षा, समाजसेवा, महिला-नेतृत्व व अन्य क्षेत्रों में उल्लखनीय कार्य करने वाले 75 महानुभावों एवं महिलाओं को सम्मानित किया।


सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद अग्निहोत्री, केदारनाथ शुक्ल, मोहसिना क़िदवाई, शिक्षक बाबूराम पाण्डेय, डॉ0 रिजवान अंसारी, असमा खान, आरूषि तिवारी, नवनीत मिश्र नवल, आर डी वर्मा, अनुराग आग्नेय, चन्द्रशेखर प्रजापति, अनूप कुमार, राजन भार्गव आदि के नाम उल्लेखनीय रहे। समारोह की शुरूआत कवि देवेन्द्र कश्यप निडर के काव्य पाठ से हुई। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार द्विवेदी ने किया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी राखी वर्मा, गंगाराम राजपूत, राजेश कश्यप, रामनिवास विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *