शाहजहांपुर, किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय जन विकास मंच के प्रदेश महासचिव ने सौंपा ज्ञापन

कलान-शाहजहांपुर

अखिल भारतीय जन विकास मंच के प्रदेश महासचिव चौ. विनोद यादव ने विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र तहसीलदार कलान मो०अजहर अंसारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की है कि किसानों की समस्यों को ध्यान में रखते हुए किसान आयोग के गठन केस साथ ही गेहूं,धान,गन्ना सहित सभी फसलों की सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में खरीद हो तथा नगद भुगतान का प्राविधान किया जाये।गौ आयोग का गठन किया जाये।गाय एवं अन्य आवारा पशुओं के लिये गौशाला एवं आश्रय गृह की व्यवस्था की जाये।खतौनी को आधार कार्ड से लिंक किया जाये। कृषकों को किसान सम्मान निधि की धनराशि पांच सौ रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर दो हजार रुपए प्रतिमाह की जाये तथा पति और पत्नी दोनों लोगों को मिलने का प्राविधान हो। कृषि कार्य हेतु निजी नलकूप का पुराना बिल माफ किया जाये तथा नलकूप की सिंचाई के लिए बिजली निशुल्क दी जाये।ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने का प्रावधान किया जाए और पुराने घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएं। वहीं अन्य प्रदेशों की तरह 200 यूनिट बिजली निशुल्क देने का प्रावधान किया जाए। किसानों का कृषि संबंधित सभी कर्ज माफ किया जाए और कृषि दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़कर 10 लाख की जाए।कलान व मिर्जापुर क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए तथा किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की ओर देखते हुऐ सभी मांगो का निराकरण अतिशीघ्र कराया जाए। इस मौके पर अनिल यादव एडवोकेट, जिला प्रभारी क्षेत्र पंचायत प्रधान संगठन शाहजहांपुर संदीप कुमार, वदन सिहं मोरपाल,जयवीर, अनूप यादव,सुधाकर सिहं, दीपक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *