अटरिया सीतापुर:- क्षेत्र के रामबाग रघुनाथपुर में चल रही ग्रोफास्ट ग्रुप आफ कंपनी के निदेशक श्री दिलीप सिंह को दैनिक जागरण ऑल इंडिया अवार्ड 2023 मैं ऑल टाइम्स अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ग्रुप फास्ट ग्रुप ऑफ कंपनी इसकी स्थापना 29 अप्रैल 2015 को हुई थी या संस्था तेजी से बढ़ते आनुवंशिक रूप से उन्नत कृषि वानिकी बागवानी पौधों और पर्यावरण के अनुकूल जैव उर्वरक रासायनिक उर्वरक पौधों में फसलों के लिए बायोस्टिम्युलेंट अनुकूलित पोषण संबंधी उत्पादों के विनिर्माण और विपणन का व्यवसाय करते हैं श्री सिंह कंपनी में कभी भी उत्पाद की गुणवत्ता से समझौता नहीं करते हैं श्री सिंह कंपनी के समस्त कर्मचारियों को बराबर सम्मान देते हैं और गांव के बेरोजगार लोगों को पहले प्रशिक्षण व रोजगार देते हैं अभी तक 400 से अधिक लोगों को रोजगार दे चुके हैं
जिसके लिए आज उनको डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा दयालु मंत्री उत्तर प्रदेश अपर्णा यादव समाजसेवी द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है और भी बहुत सारे लोग जो अपने जीवन में कुछ नया काम में समाज का प्रेरणा स्रोत हैं उनको सम्मानित किया गया यह हमारे जनपद वासियों के लिए खुशी की बात है।
जब कोई संस्था अवार्ड देकर सम्मानित करती है, तो आपकी खुशी डबल हो जाती है,यह लोगों का ही भरोसा है जो आपको और बेहतर करने की प्रेरणा देने का काम करता है,
दिलीप सिंह, डायरेक्टर ग्रोफास्ट आर्गेनिक डायमंड प्रा.लि.