मंडलायुक्त कार्यालय बरेली से किया सम्बद्ध
152 बीघा चारागाह,मरघट की जमीन को भू-माफियाओं के नाम दाखिल खारिज करने का आरोप
दिनेश मिश्रा (गुरुजी)
शाहजहाँपुर(उ०प्र०)
जनपद शाहजहांपुर तहसील कलान के तहसीलदार को राजस्व परिषद आयुक्त व सचिव के आदेश पर निलम्बित कर कर दिया गया।आरोपी तहसीलदार ने बहुत ही शातिराना अंदाज में चारागाह और मरघट की 152 बीघा जमीन 12 भू-माफियाओं के नाम कर दी।यह भ्रष्टाचार उस समय किया गया।जब आरोपी तहसीलदार पुवायां तहसील में तैनात थे।भ्रष्टाचार को सरकारी अधिवक्ता ने पकड़ा और उसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी थी। जिलाधिकारी ने टीम गठित कर अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी।जिसके बाद आरोपी तहसीलदार के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई।वर्तमान में कलान तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय लगभग छःमाह पूर्व पुवायां तहसील में तहसीलदार के पद पर तैनात थे।उस समय सदर तहसील क्षेत्र के जमौर परगना के ग्राम गंधार में चारागाह और मरघट के नाम 152 बीघा का रकबा दर्ज था। 12 भू-माफियाओं ने फर्जी बैनामा कराकर सदर तहसील में दाखिल खारिज के लिए वाद दायर किया।लेकिन उस समय दाखिल खारिज नही हो पाया।
152 बीघा जमीन का कर दिया दाखिल खारिज
भू-माफियाओं ने तब पुवायां तहसील में तैनात तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय से संपर्क कर आर्थिक साठगांठ कर ली। उसके बाद आरोपी तहसीलदार ने बेहद शातिराना अंदाज में अपर आयुक्त बरेली से फाइल को पुवायां ट्रांसफर करा लिया।भू-माफियाओं से साठगांठ
करते ही आरोपी तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने राजस्व अभिलेखों सी०एच०- 45 व 41 का समुचित परीक्षण एवं जांच किए बगैर पक-1पर लेखपाल की रिपोर्ट लगाये बगैर ही 152 बीघा जमीन का दाखिल खारिज कर दिया। यह भूमि यू०पी०जेड०ए० एल०आर० एक्ट की धारा 132 की भूमि थी।जिसका नियमानुसार दाखिल खारिज नहीं किया जा सकता।लेकिन इसके बावजूद भी तहसीलदार ने मनमानी करते हुए उक्त जमीन का दाखिल खारिज कर दिया।जैसे ही इस भ्रष्टाचार की जानकारी सरकारी अधिवक्ता जदुवीर सिंह को हुई तो उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी डीएम उमेश प्रताप सिंह दी।डीएम ने टीम का गठन कर जांच करायी।जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह के अनुसार तीन सप्ताह में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण की रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी गई।डीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर राजस्व परिषद आयुक्त व सचिव मनीष त्रिघाटिया के आदेश पर कलान तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय को निलम्बित कर दिया गया है।निलम्बित तहसीलदार को मंडलायुक्त कार्यालय बरेली से सम्बद्ध किया गया है।