सीतापुर,आंदोलन के बाईसवें दिन सहारा इंडिया से भुगतान हेतु जिला स्तरीय जांच कमेटी की मांग

सीतापुर! सहारा इंडिया के विरुद्ध भुगतान को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा व निवेशक साथियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया!ज्ञापन में कहा गया कि विगत 07 जनवरी से शुरू अनिश्चित कालीन धरने के बाद 13 जनवरी को मा0 मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात हेतु समय सुनिश्चित करने की मांग ज्ञापन द्वारा की गई थी,और इस काम के लिए दस दिन का समय संगठन द्वारा दिया गया था!परंतु वह दस दिन 23 जनवरी को पूरा होने के बाद पांच दिन अधिक अधिक हो चुके हैं!पिछले ज्ञापन पर अविलंब कार्यवाही के साथ आज के ज्ञापन में जनपद आगरा उ०प्र० में जिला प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी आगरा के आदेश पर सहारा इंडिया से भुगतान हेतु जांच कमेटी गठित कर हो रही जांच की तरह जनपद सीतापुर में भी जिलाधिकारी द्वारा जांच कमेटी गठित कर पीड़ित निवेशकों के भुगतान हेतु जांच सुनिश्चित की जाए!संयुक्त किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने एक मत होकर कहा कि निवेशकों से धन उगाही कर धनलूट चुके सहारा इंडिया एजेंट जो अपनी बेइमानी के कारण मुंह छुपाते फिर रहे हैं,अब समय आ गया है ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर इनके कुकर्मों को उजागर किया जाए!आज की बैठक में पिंदर सिंह सिद्धू,शिव प्रकाश सिंह, गुरुपाल सिंह,नवल किशोर मिश्रा, मनीष मिश्रा,राज कुमार श्रीवास्तव,पी सी वर्मा,सीमा राठौर, निर्मला देवी, गीता राठौर,लक्ष्मी देवी, लक्ष्मी देवी,जय देवी मिश्रा,गीता सिंह,नैपाल सिंह, कौशल कुमार गुप्ता,तरुन कुमार वर्मा,राजू अंसारी,उदय राज सिंह सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *