सिधौली सीतापुर,भाजपा कार्यालय पर पहुँचे केंद्रीय मंत्री की बैठक में बिना तैयारी के पहुँचे शिकायतों का सन्तुष्टिपूर्वक जवाब न दे पाने पर ईओ सिधौली एडीओ पंचायत गोंदलामऊ व एडीओ पंचायत सिधौली को मंत्री ने जम कर फटकारा बैठक के समाप्ति के बाद पहुची एसडीएम पर भी नाराजगी जताई । वर्षो से नेशनल हाइवे की समस्या को लेकर भी उन्होंने हाइवे अधिकारी व नगर पंचायत के बीच बैठक करवाकर समस्या समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया ।
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर आज शनिवार को सिधौली स्थित अपने कार्यालय पर पहुचे जहाँ पर उन्होंने गोंदलामऊ कसमंडा व सिधौली ब्लॉक व नगर पंचायत के अधिकारियों से पूर्व निर्धारित बैठक की जनसमस्याओं को लेकर की गई शिकायतों को लेकर अधिकारियों से सवाल जवाब किये नगर पंचायत सिधौली में अधिशासी अधिकारी बबलू कुमार से नगर में अलाव सफाई प्रधान मंत्री आवास आदि के बारे में जानकारी की ईओ बबलू कुमार किसी भी योजना के सही आकंड़े नही दे पाए जिस पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि यदि काम करना है तो ठीक से करे अन्यथा यहाँ से ट्रांसफर करवा ले ईओ बबलू कुमार से प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के तहत पटरी दुकानदारों को मिलने वाले लोन की देने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी थी लेकिन ईओ बबलू कुमार पूरी जानकारी नही दे पाए थे हालांकि बाद में ईओ ने बताया कि 556 पटरी दुकानदार पंजिकृत किये गए है जिनमे से 200 लोगो को 10हजार रुपये का लोन दिया गया है केंद्रीय मंत्री ने सभी 556 पंजिकृत पटरी दुकानदारों से रविवार को एक बैठक कर उंक्त योजना की जानकारी देने के निर्देश दिए । इसी प्रकार गोंदलामऊ ब्लॉक से एडीओ पंचायत ने बताया कि 13 न्याय पंचायत में से 10 न्याय पंचायतों में गोशाला निर्माण पूरा हो चुका है तीन स्थानो पर गोशालाओं का निर्माण जारी है जो 15 फरवरी तक पूर्ण हो जाएगा वही कसमंडा ब्लॉक से कोई भी अधिकारी न पहुचने ओर समन्धित अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कही। इसी दौरान नगर पंचायत में सफाई कर्मियों से अवैध वसूली की शिकायत समाजसेवी ललित मिश्र ने केंद्रीय मंत्री से की जिस पर बैठक में मौजूद पूर्व चेयरमैन गंगाराम राजपूत ने इसका विरोध किया जिस पर दोनो में जम कर तूतू मैं मैं हुई । जिसे केंद्रीय मंत्री ने शांत करवाया
इस अवसर पर अमित मोहन, बच्चे बाजपेई ,कमल पांडे , ललित मिश्र, राकेश पांडे, गंगा राम राजपूत , प्रवीन श्रीवास्तव आशु तिवारी , आदि लोग मौजूद रहे