हरदोई। पी0डब्लू0डी0 सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्र ने बताया कि 25 दिसम्बर को सवर्ण चेतना सभा उत्तर प्रदेश अपना 9वॉ स्थापना दिवस शाहाबाद तहसील के कुसुमा में आयोजित करेगा। स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा सद्भाव सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें ग्रामीण परिवेश के विभिन्न कार्य क्षेत्रो में कार्यरत उत्कृष्ठ कार्य करने वालो को सवर्ण चेतना सभा (धर्म रक्षा श्रेष्ठ सम्मान) से सम्मानित करेगी। ऐसे व्यक्तित्व ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए अपने क्षेत्र, समाज का नाम जिले प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। ऐसी महान विभूतियों को सम्मान देने का कार्य संगठन द्वारा किया जायेगा।
सवर्ण चेतना सभा के जिलाध्यक्ष रणन्जय सिंह ने बताया संगठन प्रत्येक स्थापना दिवस पर समाज के उत्कृष्ठ कार्य करने वालो को सम्मानित करती है इस वर्ष सम्मान समारोह के साथ-साथ सद्भाव सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है। सद्भाव सम्मेलन में देश प्रदेश से महान शिक्षाविद्, वरिष्ठ वक्तागणो द्वारा प्रमुख रूप से विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की जायेगी। जिसमें प्रमुख रूप से (जनसख्या नियत्रण कानून, अधिवक्ता/पत्रकार सुरक्षा अधिनियम, मन्दिर व स्कूल के आस पास के शराब ठेको पर पाबन्दी, सवर्ण आयोग का गठन, ग्राम सभा विवाद निस्तारण कमेटी गठन, गौशालाओं की समीक्षा व उन्हे बेहतर बनाने के लिए समाज का योगदान, किसान एंव जन समस्याओ के निस्तारण हेतु चर्चा, सरकारी प्राथमिक एंव जूनियर विद्यालयों की स्थिति की सुधार पर चर्चा सहित प्रमुख मुद्दो पर शिक्षाविद् द्वारा संवाद किया जायेगा।
प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रामजी अवस्थी एडवोकेट, अतुल द्विवेदी फौजी जिलाध्यक्ष सुरक्षा प्रकोष्ट, प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष बाजपेयी, जिला मुख्य महासचिव विजय पांडे एडवोकेट आजाद, रामसुत श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, रबित अवस्थी, तहसील उपाध्यक्ष, अय्यूब खान, सहित कई लोग मौजूद रहे।