हरदोई, शिक्षकों ने किया ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध

हरदोई।
टोडरपुर में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर विकासक्षेत्र टोदरपुर के शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध मे प्रदर्शन किया। तीन दिन से चल रहे विरोध के क्रम मे पहले दिन 223 दूसरे दिन 90 तीसरे दिन 47 शिक्षकों ने प्रपत्र पर असहमति वाले स्तम्भ मे अपने हस्ताक्षर किए। विकास क्षेत्र मे 390 शिक्षक कार्यरत है जिसमें 360 शिक्षकों ने अपनी असहमत जतायी है ब्लॉक अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने बताया कि ब्लॉक मे
92 फीसदी से अधिक शिक्षकों ने प्रपत्र पर अपना विरोध जताया है शेष शिक्षकों मे कुछ ccl पर है कुछ मेडिकल अवकाश पर है

कुछ ने फोन पर अपनी सहमति जतायी है इस तरह ब्लॉक के शत प्रतिशत शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति को पूरी तरह नकार दिया है। महामंत्री रूपेश अवस्थी ने बताया कि हम लोगों की लंबित मांगो पर ज़ब तक सुनवाई नहीं होती विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा शिक्षक ही एक मात्र संवर्ग है जिसे अपनी शादी, विवाह, घर पर किसी की मृत्यु अथवा बीमारी मे झूठ का सहारा लेकर मेडिकल लेना होता है तब वह अपने दायित्व निभा पाता है सेना के बाद वह शिक्षक ही है जो कम संसाधनों के बावजूद भी हर कार्य को करने मे ततपर रहते है लेकिन अधिकारियो की हठधर्मिता के चलते आज शिक्षक आंदोलन पर विवश है संघर्ष समिति के मंत्री अशोक कुमार ने कहा तीन दिन के प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष माननीय दिनेश चंद्र शर्मा जी का जैसा निर्देश होगा वैसा पालन किया जाएगा शिक्षक अब किसी भी तुगलकी आदेश को स्वीकार नहीं करेगा इस अवसर पर अनिल वर्मा, रामसागर, पंकज यादव, राधेश मिश्र, अनूप दोहरे, आशा यादव, जयाप्रभा,दुर्गेश मिश्रा, हरिबक्श सिंह, अभिमन्यु, रचित मिश्रा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *