इटावा,10 फरवरी को शुरू होगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान

1 साल से 19 साल तक के बच्चों को खिलाई जाएगी पेट से कीड़े निकालने  की दवा

जनपद में 7.14 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

इटावा 7 फरवरी 2023।

बच्चों के विकास के लिए बच्चों का स्वस्थ रहना जरूरी होता है। इसलिए बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाने के लिए 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान शुरू होगा यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीताराम ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद में 1 साल से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी।

 उन्होंने बताया जनपद में 7,14,488 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

क्यों जरूरी है दवा का सेवन

पेट के कीड़े पाचन तंत्र से जुड़े मार्ग में आंतों की दीवार पर मौजूद होते हैं जिससे बच्चों का पाचन तंत्र प्रभावित होता है और बच्चे कुपोषण का शिकार बन जाते हैं। पेट में कीड़े होने पर बच्चों में कई समस्याएं होती हैं जैसे- प्रतिरोधक क्षमता का कम होना, कमजोरी, सिरदर्द,अचानक वजन कम होना, कुपोषण एनीमिक (खून की कमी ) होना। इसलिए वर्ष में दो बार खिलाई जाने वाली एल्बेंडाजोल दवा का सेवन आवश्यक है।

डीसीपीएम प्रभात बाजपेई ने बताया कि इस अभियान को 10 फरवरी से 15 फरवरी तक दो चरणों में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग आईसीडीएस विभाग, पंचायती राज समेत 11 विभागों की मदद ली जाएगी। 

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से 1 से 5 साल तक के बच्चों को दवा दी जाएगी जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल में 6 से 19 साल तक के बच्चों को अपने सामने दवा खिलाएंगे।

डीसीपीएम  ने बताया कि सर्दी ,बुखार, जुकाम सांस लेने की तकलीफ होने पर यह दवा बच्चों को नहीं खिलाई जाएगी। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील की स्कूल या आंगनवाड़ी केंद्र पर खिलाई जाने वाली दवा का सेवन बच्चों को अवश्य करवाएं।

 उन्होंने बताया कि वर्ष में दो बार एल्बेंडाजोल की गोली खाने से बच्चे कुपोषित और रक्त अल्पता की कमी का शिकार होने से बचते हैं साथ ही अन्य बीमारियों से भी बचाव होता है। उन्होंने बताया 1 से 2 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 मिलीग्राम) पीसकर, 2 से 3 वर्ष तक के बच्चों को 1 गोली पीसकर खिलाई जायेगी l  3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली (400 मिलीग्राम)  चबाकर खानी है l  छोटे बच्चों को गोली पीसकर दी जानी है और बड़े बच्चों को यह गोली चबाकर खानी है। 

डीसीपीएम ने बताया कि 10 फरवरी  को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को इस दवा का सेवन कराया जाएगा और जो बच्चे दवा खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 13 फरवरी से 15 फरवरी तक माप अप राउंड में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *