हरदोई, आईएनए द्वारा आयोजित कार्यक्रम “प्रयास प्रवाहिनी” मेँ हरदोई यात्रा स्मारिका का हुआ विमोचन, हास्य कवियों ने लोगों खूब हंसाया।

हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) रसखान प्रेक्षागृह में आईएनए द्वारा एक भव्य कार्यक्रम श्रृंखला “प्रयास प्रवाहिनी”आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेमावती जिला पंचायत अध्यक्ष,के द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशवचंद गोस्वामी के द्वारा पर्यटन की दृष्टि से “हरदोई यात्रा”एक स्मारिका एवं अमिता मिश्रा “मीतू”के काव्य संग्रह “अपराजिता”का विमोचन किया गया।

“हरदोई यात्रा” स्मारिका का हुआ विमोचन

“हरदोई यात्रा” स्मारिका मे जनपद वासियो के लिए हरदोई को और नजदीक से जानने व समझने मे मार्गदर्शन करेगी। स्मारिका में हरदोई से जुड़ी हर छोटी बड़ी एतेहासिक और धार्मिक स्थानो का विस्तार से वर्णन किया गया है।

“कमलेश्वर स्मृति सम्मान”से हुए सम्मानित

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणादाई कार्य करने वाले लोगों को “कमलेश्वर स्मृति सम्मान”से सम्मानित किया गया। जिसमें पर्वतारोही अभिनीत मौर्य,देहदानी सजीव अग्रवाल एवं उनकी पत्नी राधा अग्रवाल ,खेल रत्न पूनम तिवारी, पर्यावरण मित्र अमित आर्य,नेत्र चिकित्सक डॉ रविन्द्र कुमार जी शामिल थे।

बच्चों ने अद्भुत कार्यक्रम किए प्रस्तुत, लोगों को किया मंत्रमुग्ध

कार्यक्रम में नन्हे कवि सक्षम बाजपेयी की प्रस्तुति खूब सराही गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में डाल सिंह मेमोरियल और नई राह संस्था के बच्चों ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।बच्चों ने मतदाता जागरूकता, अमृत महोत्सव और लैंगिक भेदभाव पर सराहनीय प्रस्तुति दीं।

हास्य कवियों ने लोगों खूब हंसाया

साथ ही हास्य कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें हास्य कवि मुकुल महान, प्रवीण राही, पंकज प्रसून,नीर गोरखपुरी,विपिन मलीहाबादी के संग कवियत्री शैलजा दुबे ने लोगों को खूब हंसाया।

उप निदेशक नंदकिशोर जी (कृषि विभाग)द्वारा उन्नत तकनीक विकसित किसान के तहत लोगों को जानकारी दी गई। स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को विजयलक्ष्मी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रूप से संजीव मिश्रा एवं अमिता मिश्रा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता , कुबेर लाल जनसेवा संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी जी ,डॉ ब्रह्मस्वरूप पांडे,शीला पांडेय, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राशिद अहमद,अतुल कपूर ,आलोक सिंह, आमिर किरमानी, अभयशंकर गौड़, अखिलेश सिंह, रजनीश सिंह,मुकेश सिंह, मोबीन अहमद, प्रमोद प्रियदर्शी, प्रदीप सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *