हरदोई,अमृतकाल का बजट समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करेगा: सत्येन्द्र कुमार सिंह

हरदोई।
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सत्येन्द्र कुमार सिंह राजपूत की अगुवाई में मौर्य सदन में “बजट पे चर्चा” प्रोग्राम करवाया गया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता द्वारा आयोजित बजट चर्चा कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री सत्येन्द्र कुमार सिंह राजपूत ने कहा की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। अमृतकाल में यह पहला उत्कृष्ट बजट है। हम समृद्ध और समावेशी भारत की कल्पना करते हैं, जो विकास की तरफ अग्रसर रहे।
कहा कि इनमें समावेशी विकास, समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच, अवसंरचना और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र इन मुद्दों का समावेश है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास बेहद जरूरी है। सड़क, रेल, बिजली, सेहत, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान व्यापार कारोबार से जुड़े कुलदीप मौर्य, रंजीत कुमार, आजाद राजपूत,कमलेश कुमार,विकास, सतीश,चंदन शुक्ल,राज किशोर एवं अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।समापन पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर संयोजक रमाकांत मौर्य ने उपस्थित सभी व्यापारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *