बीकेटी,बीजेपी कार्यकर्ताओ कि संगोष्ठी मे संबोधन समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है मोदी योगी सरकार – अरुण सिंह गप्पू

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संगोष्ठी का आयोजन

बीकेटी लखनऊ, बीजेपी द्वारा प्रत्येक शक्ति केंद्र पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण पर की जा रहीं संगोष्ठी कार्यक्रम के तहत
जनपद लखनऊ के विकाश खण्ड बख्शी का तालाब, छेत्र के कुम्हरावां के अंतर्गत शक्ति केंद्र टिकरी पर महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी को श्री अरुण सिंह गप्पू (नि. चेयरमैन नगर पंचायत बी के टी) ने संबोधित किया। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा संसद में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए अरुण सिंह गप्पू ने कहा कि कुछ ही महीने पहले देश ने अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर अमृतकाल में प्रवेश किया। अमृतकाल के 25 साल का कालखंड स्वतंत्रता की स्वर्णिम शताब्दी और विकसित भारत के निर्माण का वक्त है।
हमारे सामने युग निर्माण का अवसर है। इसके लिए शत-प्रतिशत सामर्थ्य के साथ काम करना है। हमें 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जिसमें अतीत का गौरव और आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय हो। हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है। जहां गरीबी न हो। युवा समय से दो कदम आगे चलते हों। ऐसा भारत हो, जिसकी विविधता और उज्ज्वल और एकता और ज्यादा अटल हो।
2047 में जब ये सच्चाई जीवंत होगी, तो इतिहास उसकी नींव का अवलोकन भी करेगा। आज अमृतकाल का ये समय महत्वपूर्ण हो गया है। मेरी सरकार को देश के लोगों ने पहली बार सेवा का अवसर दिया तो हमने सबका साथ-सबका विकास के मंत्र से शुरुआत की थी। समय के साथ इसमें सबका प्रयास भी जोड़ा गया। ये मंत्र राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा बन गया है।
मेरी सरकार को कुछ ही महीने में 9 साल पूरे हो जाएंगे। इन 9 साल में भारत के लोगों ने सकारात्मक परिवर्तन देखे। आज हर भारतीय का आत्मविश्वास शीर्ष पर है। दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है। पहले हम दुनिया पर निर्भर हुआ करते थे, आज दुनिया की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।मोदी सरकार की तरह प योगी सरकार भी समाज के सभी वर्गों के हित के लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि एवं शक्ति केन्द्र प्रभारी कुलदीप सिंह एडवोकेट, बूथ अध्यक्ष राम करन सिंह, भाजपा नेता राज कुमार सिंह, राम सरन सिंह, हुकुम सिंह, अरुण सिंह प्रधान, खुशीराम रावत बीडीसी, अजीत सिंह, सुधीर बाजपेई, मनोज कुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *