जनपद में 642 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अन्तर्गत विवाह सम्पन्न कराया गया:-डी0एम0
हरदोई, राजकीय इण्टर कालेज हरदोई के प्रागंण में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री आबकारी एवं मद्यनिषेध की उपस्थित में गणेश पूजन एवं दीप प्रज्जलन के साथ 161 हिन्दू तथा 10 मुस्लिम गरीब कन्याओं का विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने मुख्यमंत्री विवाह के अन्तर्गत दी जाने वाले 35 हजार रू0 की धनराशि लैपटाप पर क्लिक कर सीधे लाभार्थियों के खाते में स्थान्तरित की।
कार्यक्रम में नव विवाहित कुल 171 जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि आप सभी का वैवाहिक जीवन सफल एवं खुशहाल रहे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत आज इस भव्य कार्यक्रम गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले असहाय, निराश्रित लोगों का विवाह सम्पन्न कराया गया है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि सभी का गहस्थ जीवन खुशमय हो और सभी अपने वैवाहिक जीवन में सफलता पायें।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आये मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों का एवं नव विवाहित जोड़ों उनके परिजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि उनका वैवाहिक जीवन मंगलमय हो और उन्हें जीवन में सभी खुशियां प्राप्त हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद में राजकीय इण्टर कालेज हरदोई, तहसील सण्डीला, शाहाबाद, बिलग्राम एवं सवायजपुर को मिलाकर कुल 642 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अन्तर्गत विवाह सम्पन्न कराया गया है और शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 35 हजार रू0 नगर की धनराशि भेजने के साथ 10 हजार रू0 की वैवाहिक सामग्री उपलब्ध कराई गयी है। कार्यक्रम में मंत्री जी सहित सभी अतिथियों ने नव विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर आर्शीवाद दिया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र, अवध क्षेत्र के मंत्री पीके वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम प्रकाश वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रवि शंकर शुक्ला सहित ब्लाक अहिरोरी, बावन, हरियावां एवं सुरसा के खण्ड विकास अधिकारी तथा भारी संख्या में नव वैवाहिक जोड़ों के परिजन आदि उपस्थित रहें। सामूहिक विवाह कार्यक्रम गायत्री पीठ के पुजारियों द्वारा सम्पन्न करया गया और कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष मिश्रा द्वारा किया गया।