हरदोई,निर्धारित मीनू के अनुसार बंदियों को समय पर गुणवत्ता परक नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध करायेंः-डी0एम0

महिला बंदियों के बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें फल व दूध भी उपलब्ध करायें:-एम0पी0 सिंह

हरदोई, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ जिला कारागार में पुरूष बंदियों की सभी बैरिकों, महिला बंदीगृह, कारागार चिकित्सालय एवं भोजनालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिय कि शासन द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार बंदियों को समय पर गुणवत्ता परक नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध करायें और बंदियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करायें। उन्होने कहा कि महिला बंदियों के साथ उनके बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें फल, दूध भी उपलब्ध करायें और बच्चों की उचित व्यवस्था की जायें। बीमार बंदियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कारागार चिकित्सकों से कहा कि गंभीर रूप से बीमार बंदियों का जिला चिकित्सालय में परीक्षण कराकर पर्याप्त दवा आदि की व्यवस्था करायें। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, जेलर आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *