दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों द्वारा की गई तीन लाख की लूट की घटना से मचा हड़कंप

हरदोई। जन सेवा केंद्र के एक संचालक से दिनदहाड़े बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने तमंचे की बटों से हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया और तीन लाख रूपए छीन कर चंपत हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाकाई पुलिस ने नाकेबंदी करके बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की सूचना पाकर एस पी राजेश द्विवेदी भी शाहबाद पहुंचे और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीपुर निवासी राहुल द्विवेदी पुत्र संजय कुमार द्विवेदी शाहाबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कल्लू आंझी स्टेशन पर जनसेवा केंद्र चलाते हैं।करीब 10:30 बजे के आसपास वह अपने घर से एक बैग में तीन लाख रूपए लेकर बाइक से जनसेवा केंद्र आ रहे थे। राहुल की बाइक जैसे ही नगला गणेश मोड़ पर पहुंचा, वैसे ही एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पीछे से आए और उन्होंने तमंचे की बट से राहुल के सिर पर वार कर दिया और तीन लाख की नकदी का बैग छीनने लगे। राहुल ने विरोध किया तो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की । दहशत में राहुल ने अपना बैग छोड़ दिया बदमाश राहुल को लहूलुहान करके बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।

सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसके मिश्र फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की नाकेबंदी के लिए पुलिस को चारों तरफ रवाना कर दिया। इधर सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद सीएचसी पहुंचकर घायल से बातचीत की। तथा पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर सीएचसी से घायल राहुल द्विवेदी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *