सहकारी उचित मूल्य राशन दुकान मैं घोटाले की खबर का प्रकाशन होने के बाद जांच में आए अधिकारी
ढीमरखेड़ा तहसील ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम मुरवारी सहकारी उचित मूल्य राशन दुकान के घोटाले की खबर का प्रकाशन होने के बाद एक्शन में आए अधिकारी फुल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सरपंच उपसरपंच एवं ग्राम पात्र हितग्राहियों को बुलाकर के राशन सामग्री के संबंध में पूछताछ की गई है और राशन सामग्री स्टाक में बहुत अंतर पाया गया है राशन दुकान पर पीयूष मशीन के अनुसार जो स्टॉक होना चाहिए वह नहीं मिला वर्तमान विक्रेता रतन पांडे एवं पूर्व विक्रेता आजम खान इनके चार्ज में भी पीयूष मशीन के अनुसार प्रभार नहीं दिया गया था तो दोनों विक्रेता के बीच कितनी कितनी मात्रा आ रही है यह सुनिश्चित जांच के बाद निकलेगी जिसमें पात्र हितग्राही कुछ ऐसे थे जिन्हें सामग्री प्राप्त हुई है और कुछ ऐसे भी थे जिन्हें सामग्री प्राप्त नहीं हुई इसके साथ पीयूष मशीन पावती कुछ हितग्राहियों को दी गई और कुछ हितग्राहियों को नहीं दी गई इस प्रकार से जो इस उचित मूल्य दुकान में जानकारी आई है और इसकी सुनिश्चित जांच करके की किस विक्रेता के द्वारा कितनी सामग्री का गमन किया गया है j जांच के दौरान इसका प्रकरण तैयार किया जाएगा इसमें जो नियमानुसार कार्यवाही होगी वह की जाएगी रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन