हरदोई। श्री राम जानकी हनुमत धाम में विराजमान श्री राम राघव सरकार के आठवें वार्षिकोत्सव पर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ । इसी क्रम में बच्चों द्वारा श्री राम सीता व राधा कृष्ण की मोहक झांकियां व भक्ति में रंगारंग प्रस्तुतियां आयोजित हुई जिनमें “वो है अलबेला मद नैनो वाला” , “सीताराम जी की प्यारी राजधानी लागे” , “मैया यशोदा यह तेरा कन्हैया” व “ठुमक चलत रामचंद्र”आदि भक्ति गीतों पर नृत्य करके सभी को बच्चों ने मग्न मुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम में अवंतिका, आरुषि, अर्पिता , एशिका, नवेली ,नव्या ,शगुन, राधा ,काव्या ,दिव्या ,वंशिका कश्यप, आस्था ,दयानिधि, अनोखी आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी ।
छप्पन भोग से सजी थालियों में राघव सरकार को भोग लगाने के पश्चात 51 थालों से भगवान की आरती उतारकर पूजन अर्चन किया गया।
भजन गायक अनिल दीवाना ने भजन “श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव”सुनाकर लोगों को भक्ति के रस में सराबोर कर दिया। शिक्षिका शीलू मिश्रा व रचना प्रजापति, दिव्या सिंह ने भजन “जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे”और *जानकी जानकी* सुना कर सभी भक्तों को भाव विव्हल कर दिया । इसके बाद कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया गया।इस मौके पर मुख्यजमान अखिलेश सिंह, धर्म पत्नी पूर्णिमा सिंह,मुकुल सिंह आशा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू आशा,मुकेश सिंह,आरती , पूजा ,बीना , दिव्या सिंह, भूमिका सिंह, विनीता सिंह, आदर्श दीपक मिश्रा, उमा शंकर सिंह, वेद गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, आदि मौजूद रहे।