हरदोई,स्वतंत्रता संग्राम मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को दी गयी श्रद्वांजलि

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन दिवस के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरूआत हुयी

हरदोई।आज कलेक्ट्रेट सभागार मे शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया। मौन रखकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्वांजलि दी गयी।
इसके साथ ही आज राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन दिवस के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरूआत हुयी। जिलाधिकारी ने कहा कि कुष्ठ रोग से डरे नही। कुष्ठ रोगियों के साथ सामान्य रोगियों की तरह व्यवहार करें। कुष्ठ रोगी का पूर्णतः उपचार सम्भव है। इलाज मे देरी न करे, इससे विकलांगता हो सकती है। कुष्ठ रोग होने पर तत्काल निकटवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। कुष्ठ रोग की दवा स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि शरीर पर दूधिया दाग कुष्ठ रोग नही होता। जिलाधिकारी ने जनपद के नाम अपना संदेश दिया जिसमे उन्होंने कहा कि सघन कुष्ठ रोगी खोज एवं निगरानी अभियान एक माह के लिए चलाया जाना है, जिसके अन्तर्गत घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोजा जायेगा। सभी जनपदवासी इस अभियान मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अभियान को सफल बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *