हरदोई,राजयोग मेडिटेशन से हर मानव अपने माइंड को बलवान बना सकता है: बी के प्रभा मिश्रा

हरदोई।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में भाई बहनों के लिए राजयोग द्वारा तनाव-मुक्ति शिविर का आयोजन राम वाटिका मैदान में किया गया। शिविर का शुभारंभ भ्राता सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मिश्रा, अशोक कुमार पाठक ,मीरा ,एवं प्रभा मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन एवं परमात्म स्मृति के गीत के साथ किया। शिविर की मुख्य वक्ता बी.के. प्रभा मिश्रा ने तनाव-मुक्ति के कारणों एवं राजयोग के अभ्यास द्वारा उनके निवारण के तरीकों के बारे में बताते हुए कहा कि आज के आधुनिक समय में तनाव का मुख्य कारण है। कार्यक्षेत्र पर कार्य की अधिकता के दबाव को सहन न कर पाने की मानसिक क्षमता एवं दूसरों से अत्यधिक अपेक्षायें। मानसिक तनाव के कारण मन के रोग उत्पन्न होते हैं। इनसे बचने का एक ही उपाय है, अपने मन को सशक्त बनाना और मन को सशक्त बनाने के लिए संस्था द्वारा राजयोग सिखाया जाता है।


मुख्य वक्ता ने कहा कि आज के समय में राजयोग मेडिटेशन हर मानव को अपने मन को बलवान बना सकता है। जिससे वह मानसिक रोगों एवं तनाव से मुक्त हो सके। उन्होंने राजयोग की विधि से परिचित कराया एवं बताया कि राजयोग अभ्यास में परमात्म स्मृति के चार बिन्दुओं की समझ एवं ज्ञान आवश्यक है। परमात्मा का सत्य परिचय, परमात्मा से हमारे संबंध का परिचय, परमात्मा का कर्तव्य एवं परमात्मा से सच्ची प्रीत जिसके द्वारा ही हम एक परमात्मा के स्मरण में अपने मन को टिका कर उनसे प्राप्त होने वाले अलौकिक प्रेम एवं शक्तियों को प्राप्त कर अपने मन एवं जीवन को सुखी एवं शान्त बना सकते हैं। बीके प्रभा बहन ने राजयोग का अभ्यास सभी हो कमेन्ट्री के द्वारा कराया जिससे असीम शान्ति की अनुभूति हुई। संस्था का परिचय बीके लवली बहिन ने दिया। बीके मीरा बहन ने स्वागत किया।इस शिविर में नगर के तमाम भाइयों और बहनों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *