हरदोई,महाशिवरात्रि पर शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज

हरदोई। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना की।
सकाहा के संकट हरण बाबा मन्दिर में सुबह से शिव भक्तों की भीड़ रही।शिव सत्संग मण्डल आश्रम ग्राम हुसैनापुर धौकल स्थित सिद्धनाथ बाबा मन्दिर में श्रद्धालु भक्तों ने ईश प्रार्थना कर शिवोपासना की।यहां स्वामी शांतानंद ने भक्तों को प्रसाद वितरित किया।


मल्लावां में महाशिवरात्रि के चलते शिवभक्तों, कांवरियों द्वारा गंगा जल लाकर भोर से ही बाबा सुनासीर नाथ मंदिर पर जाकर शिव की पूजा की। सुबह से हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भक्त मंदिर पहुंचे। मंदिर में लाइन से भक्तों ने मंदिर में प्रवेश किया और फिर किसी ने गंगा जल, बेल पत्र, बेर, जौं, गन्ना, शहद, फूल, धतूरा, भाग से पूजन किया। यहां पर महिला-पुरुष की अलग-अलग लाइन लगवाई गई। इसके अलावा जंगली शिव मंदिर नयागांव, औघड़नाथ मंदिर, प्रेम नरायनेश्वर मंदिर भगवंत नगर, गौरी शंकर महादेव मंदिर भगवंत नगर में विशेष आयोजन किए गए थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कोतवाल स्वयं पुलिस बल के साथ मंदिर के पास मौजूद रहे।
बिलग्राम में बाबा मंशानाथ शिव मंदिर में विशेष भीड़ रही। शिवभक्तों ने सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिया। बेलपत्र के साथ धतूरे का फल भी चढ़ाया गया। मंदिर पहुंचने वालों में महिलाओं तथा बच्चों की संख्या ज्यादा रही। सुबह से ही मंदिर में पूजन प्रारंभ हुआ। शाम तक मंदिर में भीड़ बढ़ गई। नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग यहां पहुंचे और शिव लिंग पर बेल पत्र चढ़ा कर मन्नत मांगी और परिवार के लिए मंगल कामना की।
माधौगंज कस्बे में महाशिवरात्रि पर भक्तों ने गंगा में डुबकी लगा कर शिवालयों में मत्था टेक कर मनोकामनाएं मांगी। बड़े मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जाने लगी। मंदिर में भीड़ के कारण भक्तों को इंतजार भी करना पड़ा। बेल पत्र, गन्ना, बेर के साथ अन्य पूजन सामग्री को थाल में सजा कर शिवालयों में पहुंचे। रुदामऊ में शिवलिया, शंकर दयाल मंदिर, बूढ़े बाबा मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर सहित गांवों में स्थित मंदिरों पर भी पूजन अर्चन किया गया।

कोथावां में क्षेत्र के शिव मंदिर, त्रिदेव शिव मंदिर, पश्चित महादेवन मंदिर सहित भक्त् देव देवेश्वर शिव मंदिर पहुंच कर बेलपत्र, धतूरा, फल-दूध सहित अन्य पूजन सामग्री चढ़ाकर बाबा का व्रत रखा। बेनीगंज के पश्चिम महामृत्युंजय शिव मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ रही। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने रुद्राभिषेक किया।
भरावन ब्लाक के अतरौली के जंगली शिव मंदिर पर पूजा अर्चना की।

शाहाबाद में नर्मदा तीर्थ स्थल पर स्थित बाबा टेढ़ेश्वर नाथ मंदिर सहित कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। लोगों ने पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया।
बावन कस्बे में स्थित बाबा आदिनाथ, भूतनाथ, विश्वनाथ और तुरंत नाथ शिव मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में शिव की आराधना की। कई मंदिरों में भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक भी कराया।

संडीला में नगर के विभिन्न शिव मंदिरों व शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी तथा पूरा नगर बमभोले के जयकारों से गूंज उठा। नगर के मुहल्ला महतवाना स्थित प्रसिद्ध शिवालय में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इसी प्रकार राजघराने का रानीजी के शिवालय में पूजन करने में लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा मुख्य डाकघर स्थित शिव मंदिर, क्रा¨सग के पास स्थित शिव मंदिर, शीतला मां परिसर व महाबीरन स्थित शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन के निकट स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा करने वालों का तांता लगा रहा। मुहल्ला सुंबाबाग स्थित शिव मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। जहां भक्त शिव आराधना में डूब गए। सायं सभी मंदिरों में रोशनी की गई तथा भव्य श्रंगार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *