इटौंजा,महाशिवरात्रि पर निकली भगवान शिव की बरात, दिखा अद्भुत नजारा

इटौंजा, लखनऊ कोई भांग के गुलाबी नशे में चूर था तो किसी पर फाल्गुन का रंग सवार था। शिवरात्रि पर निकली शिव बरात में जगह-जगह अद्भुत नजारा दिखा। शनिवार को नगर वासियो की ओर से कस्बे व मंदिर से शिवबरात निकाली गई। भूत-पिशाच और देवी-देवता की बरात लेकर बैंड-बाजा के साथ महादेव निकले तो माहौल भक्तिमय हो गया। गाजे बाजे के आगे और पीछे भक्तों का सैलाब झूम रहा था। हर तरफ हर-हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ने लगी।

निगोड़े नाथ मंदिर से नागरिकों ने शिव बारात धूम धाम से निकली। बम भोले के जयकारों से सारा वातावरण शिवमय हो गया। शंकर जी की झांकी भव्य और आकर्षक ढंग से सजाई गई थी। लोग नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे थे। कुछ भक्त शंकर जी का जप कर रहे थे। शकर जी की भव्य बरात इटौंजा की मुख्य गलियों से होकर गुजरी। और निगोड़े नाथ मंदिर के परिसर में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने शंकर जी को नमन किया तथा प्रसाद ग्रहण किया।

 इसी क्रम में वीरेश्वर मंदिर में मंदिर तथा शिवलिंग की भव्य सजावट की गई। यह पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

इसी अवसर पर भदेश्वर नाक पर भंडारा आयोजित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *