पीस कमेटी की बैठक में स्वास्थ्य विभाग भी हुआ सम्मिलित
हरदोई।
होली त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक कर पुलिस ने जनसहयोग मांगा।होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। कोतवाल पी पी सिंह ने पुलिस को विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं। पुलिस की सार्वजनिक स्थानों तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों पर कड़ी नजर रहेगी। भांग या शराब के नशे में होली पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस भारी पड़ेगी।
कोतवाल पी पी सिंह ने कहा कि उन इलाकों व गांवों में पुलिस की खास नजर रहेगी, जहां आपसी मिलन के त्योहार को बदरंग करने का इतिहास है। पुलिस वहां भी नजर रखेगी, जहां राजनीतिक गुटबाजी है। क्योंकि पुलिस का मानना है कि होली के दिन चुनावी बैर खुलकर सामने आ सकता है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा जगह जगह नाके लगा दिए गए हैं। संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।
कस्बे में कई संवेदनशील इलाकों के पुलिस के अलावा अन्य पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात कर दिए जायेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। निर्देश दिया है कि वे अपने इलाके में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। कोतवाल ने कहा कि जबरन किसी पर रंग फेंकने वालों पर भी कार्रवाई होगी। सामान्य बस अड्डा व जहानीखेड़ा रेलवे स्टेशन पर विशेष चौकसी रखी जाएगी। शराब के ठेकों व अहातों पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी। त्योहार की मस्ती में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। का कहना है कि सबसे अधिक दुर्घटनाएं होली के मौके पर शराब के नशे में वाहन चलाने से होती हैं। ऐसे में हादसे रोकने के लिए पुलिस सजग रहेगी। उन्होंने कहा होली के त्यौहार पर सुरक्षा के मद्देनजर सादी वर्दी में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। जो पूरी स्थिति पर नजर रखेंगे। पीसीआर व राइडर्स लगातार क्षेत्रमें मूवमेंट करती रहेंगी। इस मौके पर चांद मियां, इस्माइल खान, प्रधान प्रतिनिधि सुनील राठौर , प्रमोद कुमार कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, उप निरीक्षक अनिल सिंह, उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, ओमवीर राजेश कुमार, संदीप यादव, पवन सिंह, दिलीप यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क
होली त्यौहार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जीतेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एहतियात के तौर पर विभाग ने डाक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी है। स्टाफ भी बढ़ा दिया गया है। किसी भी घटना से निपटने के लिए वार्ड तैयार कर दिया गया है। बेड की संख्या बढ़ा दी गई है। होली को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में तीनों शिफ्ट में डाक्टर व स्टाफ की संख्या डबल कर दी गई है। हर शिफ्ट में दो-दो डाक्टर व दो स्टाफ नर्स ड्यूटी देंगी। इसके अलावा स्पेशलिस्ट की सुविधा ऑन काल दी जाएगी। केमिकल बर्न मरीजों के लिए बर्न वार्ड तैयार कर दिया गया है। सर्जिकल वार्ड में बेड खाली कर दिए गए हैं, जिससे इमरजेंसी में तत्काल पेशेंट को सुविधा दी जा सके।
102 से मांगें एंबुलेंस हेल्प : अगर कहीं कोई घटना या दुर्घटना हो जाती है तो टोल फ्री नंबर 102 पर कॉल करके तुरंत एंबुलेंस की सुविधा ली जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अगर कहीं भी कोई हादसा होता है तो वे तुरंत 102 नंबर डायल करके एंबुलेंस की सुविधा लें। कंट्रोल रूप में मैसेज पहुंचते ही तुरंत एंबुलेंस को वहां पहुंच कर मरीज को अस्पताल तक पहुंचाएगी। डॉ जितेंद्र ने कहा कि होली को लेकर विभाग तैयार है। स्टाफ को निर्देश दे दिए गए हैं। लोगों से अपील की है कि केमिकल रंगों से होली खेलने के बजाय प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि केमिकल रंग शरीर को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए सुरक्षित होली खेलें।