हरदोई,आज से विशेष अभियान चलाकर घर-घर खोजे जाएंगे क्षय रोगी

जनपद में जनवरी से अब तक खोजें गये 441 टीबी रोगी

इटावा 19 फरवरी 2023।

जनपद में आज से घर-घर जाकर क्षय रोगियों की खोजे जाएंगे। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलने वाला यह अभियान 23 फरवरी तक चलेगा। यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शिवचरण ने दी।
उन्होंने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान के दौरान अनाथालय, वृद्ध आश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय, जिला कारागार में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम संभावित टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग करेगी। इसके बाद 24 फरवरी से 5 मार्च के बीच जनपद की 20 प्रतिशत आबादी से प्रतिपुष्टि ली जाएगीl इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों, मलिन बस्ती, सब्जी मंडी, फल मंडी, ईट भट्टे, उच्च जोखिम क्षेत्र, निर्माणाधीन इमारतों में कार्य करने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जनपद में वर्तमान में 1936 क्षय रोगियों का इलाज जारी है। एक जनवरी 2023 से अब तक 441 क्षय रोगी को खोजे जा चुके हैं।


जिला समन्वयक कंचन ने बताया कि इस अभियान के दौरान 20 फरवरी से 24 फरवरी तक क्लोज सेटिंग के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग 14 टीम और घर-घर जाकर 105 स्वास्थ्य विभाग की टीमें संभावित टीबी मरीजों को खोज की जाएगी। संदिग्ध मरीजों के बलगम की जांच मौके पर ही होगी और दूसरे दिन सुबह खाली पेट मरीज के बलगम का दूसरा नमूना लिया जाएगा इसकी जांच टीबी यूनिट पर कराई जाएगी और टीबी की पुष्टि होने पर चिन्हित टीबी रोगी का इलाज शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *