बीकेटी लखनऊ बीकेटी थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना अध्यक्ष बृजलाल की अध्यक्षता में थाना समाधान संपन्न हुआ यहां पर राजस्व संबंधित 5 शिकायतें तथा पुलिस संबंधित एक शिकायत आई कर्मचारियों मौके पर तीन शिकायतो का निस्तारण किया गया वही अन्य अधिकारियों के ना आने के कारण कुर्सियां खाली पड़ी रही जिसके चलते थाना दिवस मात्र औपचारिकता दिवस बनकर रह गया थाना इटौंजा के परिसर में थाना समाधान दिवस इंचार्ज थाना अध्यक्ष ओपी तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
इस थाना समाधान दिवस में मात्र तीन शिकायती प्रार्थना पत्र आएं केसर मऊ कला महोना के भानु प्रताप ने प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे प्लाट पर दबंग का कब्जा है तथा अन्य दो राजस्व संबंधित प्रार्थना पत्र आए जिसको थाना अध्यक्ष ने तुरंत हल करने का फरियादियों को आश्वासन दिया
इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा शिकायत कर्ताओं ने बताया थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार कानूनगो व लेखपालों की ना के बराबर उपस्थित होने की वजह से राजस्व मामले ज्यों के त्यों धरे रह गए अब थाना समाधान दिवस मात्र फर्ज अदायगी दिवस बनकर रह गया इससे नागरिकों का मोहभंग हो रहा है जबकि मुख्यमंत्री का आदेश है की थाना दिवस में शिकायत कर्ताओं के शिकायतें तुरंत सुनी जाए तथा उनका तुरंत निस्तारण किया जाए थाना अध्यक्ष ओपी तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
इस थाना समाधान दिवस में मात्र तीन शिकायती प्रार्थना पत्र आएं केसर मऊ कला महोना के भानु प्रताप ने प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे प्लाट पर दबंग का कब्जा है तथा अन्य दो राजस्व संबंधित प्रार्थना पत्र आए जिसको थाना अध्यक्ष ने तुरंत हल करने का फरियादियों को आश्वासन दिया
इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा शिकायत कर्ताओं ने बताया थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार कानूनगो व लेखपालों की ना के बराबर उपस्थित होने की वजह से राजस्व मामले ज्यों के त्यों धरे रह गए अब थाना समाधान दिवस मात्र फर्ज अदायगी दिवस बनकर रह गया इससे नागरिकों का मोहभंग हो रहा है जबकि मुख्यमंत्री का आदेश है की थाना दिवस में शिकायत कर्ताओं के शिकायतें तुरंत सुनी जाए तथा उनका तुरंत निस्तारण किया जाए