कानपुर,युवा स्वयं सेवक यूथ-20 सम्मेलन में करेंगे प्रतिभाग

जनपद को मच्छर जनित बीमारियों से मुक्ति के लिए विकास गतिविधियों में भी होंगे भागीदार

कानपुर नगर 25 फरवरी 2023
जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में फैमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से एम्बेड परियोजना के तहत यूथ इंगेजमेंट फॉर सिविक एक्शन प्रोजेक्ट के अंतर्गत जनपद के नगरीय क्षेत्रों के 100 युवा स्वयं सेवकों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव, नियंत्रण एवं उपचार पर प्रशिक्षित किया गया है l इन प्रशिक्षित युवा स्वयं सेवकों द्वारा अपनी अपनी बस्तियों में ही वेक्टर जनित रोगों से बचाव, नियंत्रण एवं उपचार पर समुदाय में लोगों को जागरूक करने के साथ साथ बस्ती के लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक किया जा रहा है कि बुखार आने पर खुद से कोई इलाज न करें । निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं जहां पर बुखार की जांच और इलाज निःशुल्क उपलब्ध है ।

शनिवार को एम्बेड परियोजना कार्यालय में युवा स्वयं सेवकों की गोष्ठी आयोजित की गईl गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व विकास हेतु संभवनाओं पर चर्चा करते हुए परियोजना के जिला समन्वयक सम्मान सिंह ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल को जनपद में आयोजित यूथ-20 कन्शलटेशन कार्यक्रम में यह युवा स्वयं सेवक प्रतिभाग करेंगे l

इस अवसर पर यूथ फैसिलिटेटर रीना शुक्ला ने बताया कि युवा ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण हेतु सकारात्मक दिशा में लगाने एवं उनके व्यक्तित्व का विकास करना ही कार्य क्रम का उद्देश्य है l

परियोजना सहायक सचिन मिश्रा ने बताया कि हम इन प्रशिक्षित युवा स्वयं सेवकों के सहयोग और इनके संकल्पित भाव से कानपुर को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त करने में अवश्य सफल होंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *