मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: सण्डीला में एक-दूजे के हुए 179 जोड़े, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

हरदोई। सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन संडीला तहसील के 5 ब्लॉकों के तहत लाभार्थियों का चयन कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में 179 वर वधू एक दूजे के हुए। मुख्य अतिथियों ने सभी को वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गण सांसद अशोक रावत, विधायक गण रामपाल वर्मा, अलका अर्कवंशी व सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान मौलवी ने मुस्लिम धर्म के अनुसार 13 निकाह कराए। गायत्री प्रज्ञा मंडल की टीम द्वारा मंत्रोचार के मध्य सामूहिक विवाह समारोह कराया गया। इस अवसर पर सांसद अशोक रावत ने संबोधित करते हुए कहा गरीब परिवारों के सामने बेटियों के हाथ पीले करने की आर्थिक संकट के कारण अभिवावक के माथे पर हमेशा चिंता की लकीर रहती है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावना पर कार्य करने वाली भाजपा सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना सामूहिक विवाह की शुरुआत की। जिसमें एक मंच के तले परिवार जनों पर कोई आर्थिक दबाव के वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है। जिसमें 10 हजार रुपये की धनराशि का वर वधु को उपहार दिया जाता है। 35 हजार रुपये की धनराशि वधू के खाते में भेजी जाती है। जिससे वह दोनों अपना परिवारिक जीवन की शुरुआत कर सकें। इस अवसर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने कहा हमारे देश में कुप्रथा दहेज के कारण कितनी बेटियां उत्पीड़न के कारण उनका जीवन नर्क हो जाता है। सामाजिक रीति-रिवाजों के कारण परिवार पर शादी समारोह में काफी आर्थिक संकट का भार पड़ता था। वह कई वर्षों तक कर्ज के जाल में फस जाते थे। सरकार ने सामूहिक शादी योजना की शुरुआत कर परिवार के ऊपर से शादी का बड़ा दबाव खत्म कर दिया। अब बेटियां उनके लिए भार नहीं है। इस दौरान विधायक रामपाल वर्मा ने कहा सामूहिक विवाह योजना महत्वकांक्षी योजना है। समाज के लोग आगे आकर इस योजना में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। जिससे एक माहौल बने सामूहिक विवाह योजना एक परंपरा के रूप में शुरुआत हो, सामाजिक दिखावे के चक्कर से दूर होकर मांगलिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करें। जिससे परिवार के ऊपर अनावश्यक का आर्थिक दबाव न पड़े। समाज में सामाजिक समरसता बढ़े, वर वधुओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं है। वह जीवन की नई शुरुआत कर एक बेहतर समाज की रचना करें। जिससे गांव देश विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त हो। विधायक अलका अर्कवंशी संडीला ने अपने संबोधन में बताया महिला सशक्तिकरण में सरकार ने अच्छी योजना चलाकर सरकार ने सराहनीय कदम उठाया, जिससे बेटी बेटे में समानता आएगी। बेटियां उनके लिए परेशानी नहीं होगी। सामूहिक विवाह समारोह में ब्लॉक व राजस्व टीम, पूर्ति विभाग की टीम व्यवस्था में मुस्तैदी से लगी। कानून व्यवस्था के लिऐ पुलिस टीम सक्रिय रही। इस समारोह में उप जिलाधिकारी संडीला देवेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार संडीला, खंड विकास अधिकारी गण बेहन्दर उमेश अग्रवाल, कोथावां पंकज यादव, भरावन महेश चंद्र , कछौना प्रमोद अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी संडीला, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, सहायक श्रम आयुक्त अचला पांडेय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर महावीर सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा युवा नेता सचित अग्रवाल, लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष सुशील गुप्ता, ग्राम प्रधान गण, भाजपा नेता पदाधिकारी गण, ग्राम सचिव, एडीओ पंचायत गण, एडीओ समाज कल्याण आदि‌ ने प्रतिभाग किया। सामूहिक विवाह समारोह में ढोल नगाड़े पर लोग खूब थिरके, और ‌ आनंद उठाया। इस कार्यक्रम का आयोजन संडीला के ग्राम मीतो मिनी स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर डा० उमेश सूर्या, जनमेजय सिंह, संजय सिंह,डा० ‌दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह फौजी, रामनरेश आर्य,उपेन्द्र सिंह, विनयसिंह, राजेंद्र सिंह अर्कवंशी, अरूण यादव, मोहन सिंह,राहुल सिंह अर्कवंशी समेत हजारों की तादाद में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *