सीतापुर,किसानों के साथ भाजपा सरकार में हो रहा अन्याय, शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर।प्रत्येक माह की तरह किसान मंच की मासिक बैठक तरीनपुर कार्यालय पर उपस्थिति पदाधिकारी साथियों के साथ संपन्न हुई। जिसमें किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।सभी ने एक स्वर में कहाअब तक के भाजपा कार्यकाल 6 वर्षों में गन्ना मूल्य 25 पैसे प्रति किलो के हिसाब से बढ़ा मूल्य किसानों के साथ मज़ाक के अलावा और क्या है? जबकि आज मोदी योगी की सरकार प्रसारित समाचारों में किसानों की बहुत हितैसी बनती है?जबकि चौबीस घंटे खेतों में घूम रहे आवारा जानवरों के कारण रात दिन जागने पर किसानों को मजबूर कर दिया गया है!संचालित गौशालाओं में खानापूर्ति कर योजना कागजों पर सीमित होकर रह गई है! किसानों को समय से चीनी मिलो द्वारा परचिया नहीं भेजी जाती, और अंत के महीने में एक साथ सभी पर्चियां भेज दी जाती हैं जिससे वह गन्ने की छिलाई तक भी नहीं करा पाते हैं।साथ ही नैमिष,नरसिहौंली गन्ना क्रय केंद्रों पर प्रति ट्राली एक कुंटल की अवैध वसूली की जा रही है!समाज में चारों तरफ असीमित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण किसान मंच के पदाधिकारियों ने मुद्दा उठाते हुए कहा यह कैसी विडंबना है कि आज नौकरशाही निरंकुश हो चुकी है जो समाज के गरीब किसानों मजदूरों की आवाज को नहीं सुन रही है,पूर्व में सहारा जैसे पूंजीपति लोग गरीबों की रकम लूटकर खुलेआम घूम रहे हैं,और अब अडानी पर भाजपा की कृपा के कारण एल आई सी और स्टेट बैंक में चालीस प्रतिशत रकम का कोई हिसाब नहीं है!सरकार आंख बंद किए हुए बैठी है।मासिक बैठक में निर्भय सिंह, अल्पना सिंह,ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी, नवल किशोर मिश्रा,विजय सिंह, आलोक तिवारी,शिवम सिंह,मिथिलेश वैश्य,मो० नफीस, श्री कृष्ण पाल, इलियास,विट्टो,मौर्य,हाशिमी सहित पदाधिकारी साथी उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *