चौकियां धाम से दर्शन कर लौट रहें श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पलटी, आठ घायल
नौपेड़वा(जौनपुर) स्थानीय बाजार के समीप बुधवार की शाम चौकियां धाम से दर्शन कर लौट रहें श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो टायर फटने से हाइवे किनारे पलट गई। बोलेरो में सवार 10 लोगों में 6 महिलाओं सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बेहतर उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। बक्शा थाना क्षेत्र के बेलहटा गांव निवासी राहुल खरवार अपने घर की महिलाओं बच्चों के साथ चौकियां धाम दर्शन करने गए थे। शाम करीब चार बजे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो जैसे ही राष्ट्रीय राज्यमार्ग नौपेड़वा के समीप पहुँची बोलेरो का टायर फट गया। टायर फटने से अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिससे बोलेरो में सवार 18 वर्षीय डिम्पल, 35 वर्षीय संगीता, 24 वर्षीय लक्ष्मी, 52 वर्षीय चम्पा, 35 वर्षीय बिंदू खरवार, 25 वर्षीय वंदना तथा 28 वर्षीय रवि व 30 वर्षीय चाक सुरेश घायल हो गए। एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सक डॉ. आलोक रघुवंशी ने सभी घायलों को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर कर दिया।