टीबी के बचाव व उपचार
के बारे में किया जागरूक
विश्व क्षय रोग दिवस आज
टीबी यूनिट पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
इटावा, 23 मार्च 2023
जिले के एसएमजीआई इंस्टीट्यूट में गुरुवार को विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें क्षय रोग विभाग की टीम ने छात्रों को टीबी के बारे में जानकारी दी। साथ ही टीबी से बचाव व उपचार के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम ने बच्चों से कहा कि आप सभी अपने आसपास के लोगों में जब कभी भी टीबी के लक्षण देखें तो उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाली निशुल्क जांच के बारे में जरूर बताएं। स्वास्थ विभाग की टीम ने क्षय रोग की जागरूकता के ऊपर पोस्टर प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर यूएस शर्मा व शिक्षक विद्या रानी परविंदर सिंह संधू सुबोध कुमार डॉली त्यागी श्वेता यादव जय कुमार अखिलेश यादव व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
गुरुवार शाम टीबी यूनिट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनपद में टीबी की जागरूकता के लिए किए जाने वाले प्रयासों के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम ने दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1984 क्षय रोगियों का इलाज चल रहा है और टीबी की जागरूकता के लिए समय-समय पर स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों और संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम भी कराए जा रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार व टीबी चैंपियन अतुल बीएन चतुर्वेदी ने भी क्षय रोग से स्वस्थ होने का व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया।
उन्होंने कहा टीबी का संपूर्ण इलाज के साथ सही पोषण व पारिवारिक सहयोग मिले तो निश्चय ही टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकती है।