नहीं लगा बांध न ही हुई नहर की सफाई
जनपद सीतापुर के विकासखंड सिधौली के अंतर्गत अटरिया रजबहा माइनर जोकि अटरिया बनौगा से होते हुए गोमती नदी में गिर जाती है वहीं अटरिया से बनौगा के बीच नहर की सफाई भी कहीं कहीं खानापूर्ति की गई है वहीं बनौगा में बने इलेक्ट्रिक पावर प्लांट के पास लगभग पांच मीटर तक की नहर कटी हुई है आनंद स्वरूप मिश्रा का कहना है कि मैंने इसकी सूचना नहर विभाग के जे ई को दी तो जेई साहब ने आपत्ति जनक बातें करके फोन काट दिया बनौगा में रहने वाले सभी किसानों में डर व्याप्त है कि अगर नहर आ गई तो आस पास के सभी खेत खलिहान आम के बाग सब जलमग्न हो जाएंगे जिससे भारी नुक़सान हो सकता है सभी बनौगा वासी किसान प्रयास रत है हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं कि अगर यह नहर सही हो जाएगी तो हम सबकी फसल बच जाएगी , किंतु यह जेई के हिसाब से होना सम्भव नहीं है जेई अपने अकङपन से बाज नहीं आता किसी किसान से सीधे मुंह बात नहीं करता जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी महोदय से बात करने पर आश्वासन दिया है कि हमें प्रार्थना पत्र दो हम इसे दिखलाते हैं