हरदोई।शासन के निर्देशों के क्रम में तहसील शाहाबाद के अंतर्गत विभिन्न देवी मंदिरों में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है।
शाहाबाद के मोहल्ला दिलेरगंज स्थित माँ कात्यायनी शक्तिपीठ में 28 मार्च को श्री रामचरितमानस का अखण्ड पाठ प्रारम्भ हुआ जिसका समापन कल 29 मार्च को होगा। क्षेत्र के प्रसिद्ध माँ संकटा देवी शक्ति तीर्थ में भी अखण्ड पाठ कराया जा चुका है जिसमे उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे आयोजनों में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। निर्बाध भजन-कीर्तन एवं अखण्ड पाठ के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गयी हैं।