हरदोई,सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत,तीन लोगों की हालत चिंताजनक

हरदोई।
हरदोई-लखनऊ रोड पर जयपुरिया स्कूल के सामने बघौली की ओर से आ रहे ऑटो से लखनऊ की ओर जा रही कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मां-बेटी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार मंगलवार दोपहर को बघौली थाना के सारीपुर हीरालाल निवासी हरिशंकर की पत्नी राम दुलारी (38) तीन वर्षीय पुत्री हर्षिता व सात वर्षीय पुत्र अनुराग के साथ ऑटो पर सवार होकर दवा लेने के लिए हरदोई आ रही थी। इसी मध्य रास्ते में कोतवाली देहात क्षेत्र में सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार की ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से मां रामदुलारी व तीन वर्षीय पुत्री हर्षिता, सुरसा थाना क्षेत्र के भटपुरवा निवासी श्याम सिंह (40), कोतवाली शहर के सांड़ी चुंगी निवासी विनोद का 17 वर्षीय पुत्र अंकुर सिंह एवं 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घायलों में सात वर्षीय अनुराग, 18 वर्षीय अभिनव और विकास चंद्र का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *