मुंशीगंज (सीतापुर) किसान मंच कार्यालय पर संपन्न हुई मासिक बैठक में एकत्रित संगठन पदाधिकारियों द्वारा विचार विमर्श के बाद लिए गए महत्व पूर्ण निर्णयों में केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित एफ पी ओ योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला प्रभारी अंबुज श्रीवास्तव ने कहा कि इस योजना के माध्यम से संगठन विस्तार सहित योजनाओं का वास्तविक लाभ किसानों तक पहुंच पाएगा!महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि किसान हित में किसान मंच संगठन का विस्तार और संगठन द्वारा जागरूकता अभियान के माध्यम से जन जाग्रति पैदा करनी है!उन्होंने कहा रामगढ़ सहकारी समिति द्वारा जेष्ठ गन्ना अधिकारी की मिली भगत से फर्जी जमीन दिखाकर फर्जी गन्ना सर्वे के माध्यम से की जा रही लूट पर अविलंब अंकुश लगाया जाए!जिला अध्यक्ष मतीन खां ने कहा कि किसान हित में संघर्ष के लिए किसान मंच को विस्तारित करना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए!राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा सीतापुर सहित समूचे प्रदेश में हावी भू माफियाओं के विरुद्ध एक जघन अभियान समय की सबसे बड़ी जरूरत है!सीतापुर शहर के चारों तरफ के गांवों में ग्राम समाज की जमीन के साथ नैमिष तीर्थ स्थल पर भी ग्राम समाज भूमि पर भू माफियाओं का अवैध कब्जा है!इन सभी अवैध कब्जा धारकों के विरुद्ध किसान मंच द्वारा शीघ्र आंदोलन किया जाएगा!आज की मासिक बैठक में ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी विधिक सलाहकार,सतीश कुमार सिंह मंडल उपाध्यक्ष,आशीष पांडे जिला महामंत्री,नवल किशोर मिश्र जिला संयोजक,डा० इस्लामुद्दीन अंसारी जिला कोषाध्यक्ष,राजू खान जिला संगठन मंत्री, विट्टो देबी महिला प्रकोष्ठ,विजय कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष,मो०नफीस मंडल उपाध्यक्ष, उत्तम मौर्य जिला महासचिव,दिव्य सिंह जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, रामचंद्र मौर्य तहसील अध्यक्ष,राम नरेश ब्लाक उपाध्यक्ष,समोद कुमार तहसील अध्यक्ष तहसील बिसवां विनीत सिंह सहित संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे!
Related Posts
बागपत के विपुल जैन को मिला द प्राइड ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड 2023
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित बागपत के वरिष्ठ पत्रकार…
हरदोई, कृमि संक्रमण से बचाव के लिए रखें छह सावधानी, साल भर में दो बार खाएं दवा-सीएमओ
5001 स्कूलों और 4186 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस छूटे हुए लाभार्थियों को पांच फरवरी को…
मिश्रिख,भाजपा युवा मोर्चा द्वारा चलाया गया स्वास्थ चिकित्सा शिविर
मिश्रिख सीतापुर,भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय सप्ताह द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन मिश्रिख…