इटावा 3 अप्रैल 2023।
आमतौर पर 50 वर्ष की उम्र के बाद पुरुषों में बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (बीपीएच) से पुरुषों में प्रोस्टेट बढ़ जाता है। इससे मूत्र मार्ग पर दबाव पड़ने लगता है और मूत्राशय खाली करने में परेशानी होती है। यह कहना है सैंफई मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ मुकेश कुमार का।
डॉ मुकेश ने बताया कि रात में अगर बार बार पेशाब जाना पड़े, पेशाब की धार धीमी या पतली हो, पेशाब रुक-रुक कर हो या पेशाब में जलन या नियंत्रण नहीं हो या फिर पेशाब करने के प्रारंभ में थोड़ा वक्त लगता हो तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह प्रोस्टेट बढ़ने के लक्षण हैं। प्रोस्टेट बढ़ने पर कई मरीजों को दवा से आराम मिल जाता है लेकिन कुछ मामलों में ऑपरेशन भी करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पेशाब पूर्ण तरह से नहीं होने पर मूत्राशय पूरी तरह खाली नहीं हो पाता है। इससे पेशाब में संक्रमण, पेशाब में खून आने की सम्भावना बनी रहती है। पेशाब इकट्ठा होने पर पेशाब की थैली में पथरी होने की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि सैफई मेडिकल कॉलेज में प्रोस्टेट के ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक तकनीक प्रयोग लाई जा रही है। इसमें दूरबीन व लेजर विधि का प्रयोग किया जा रहा है। इस विधि में बिना चीरे और टांके के ऑपरेशन संभव है।
डॉ मुकेश ने बताया कि प्रोस्टेट के मरीजों को तरल पदार्थ की मात्रा एक समय में अधिक नहीं लेना चाहिए। रात में सोने से 2 घंटे पहले तरल पदार्थ का सेवन कम करें। शाकाहारी भोजन करें रंग-बिरंगे फल सब्जियां खाएं। शराब धूम्रपान तंबाकू का प्रयोग नहीं करें।
55वर्षीय नेत्रपाल ने बताया कि मुझे अक्सर पेशाब करते समय जलन और रुक रुक कर पेशाब होती थी जिसके बाद मैंने सैफई मेडिकल कॉलेज जाकर अपना चेकअप कराया तब मुझे पता चला कि मुझे प्रोस्टेट बढ़ने के कारण यह समस्या बढ़ गई है अब ऑपरेशन कराना पड़ेगा मैंने कुछ माह पूर्व ऑपरेशन कराया और अब मुझे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
इटावा शहर निवासी 75 वर्षीय दिनेश कुमार ने बताया कि मुझे प्रोस्टेट बढ़ने की वजह से समस्या ज्यादा बढ़ गई थी उसके बाद मैंने डॉक्टर की सलाह से सैंफई मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन कराया और मेरा ऑपरेशन पूर्णता सफल रहा अब मुझे किसी भी तरह से कोई समस्या नहीं है।