जौनपुर शाही ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज सुबह 8 :45 पर , ईदगाह कमेटी की मीटिंग संपन्न

जौनपुर
शहर के मछली शहर पड़ाव स्थित पूर्वांचल की सबसे बड़ी ईदगाह में शुमार होने वाली शाही ईदगाह में चंद्र दर्शन के बाद 21या 22 अप्रैल को ईद उल फितर की नमाज सुबह ठीक 8:45 बजे अदा की जाएगी ,इस साल ईद की नमाज हजरत मौलाना अब्दुल जाहिद सिद्दीकी साहब अदा कराएंगे वही सदका ए फितर की रकम भी ₹60 प्रति व्यक्ति बताई गई है।यह जानकारी शाही ईदगाह कमेटी के मीडिया प्रवक्ता रियाजुल हक ने दी ।
उन्होंने बताया की आज दोपहर में कमेटी की एक अहम बैठक सदर मिर्जा दावर बेग की अध्यक्षता में हुई जिसमे आगामी ईदुल फितर की नमाज के लिए ईदगाह की साफ सफाई ,रंगाई पुताई सहित अन्य बातो पर चिंतन हुआ ,
संचालन नेयाज ताहिर शैखू ने किया इस मौके पर सचिव मो शोएब खां अच्छू,हाजी इमरान ,हफीज शाह ,शाहनवाज ,डॉ शकील ,आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *