हरदोई।भारतीय जनता पार्टी के 44वे स्थापना दिवस के अंतर्गत सामाजिक न्याय सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता द्वारा निज निवास बाबू त्रियुगी नाथ गुप्ता कोठी पर सामाजिक समरसता सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सहभोज कार्यक्रम की आयोजनर्कता अलका गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा हरदोई की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रेमावती अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई।
सहभोज कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रेमावती ने इस अवसर पर सभी उपस्थिति बहनों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए अलका का अभिनंदन किया और कहा हमारी सरकार धरातल पर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का विकास कर रही है उसी के तहत में आज मैं भी जिले की प्रथम नागरिक अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वहन कर रही हूं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अलका गुप्ता ने सभी अतिथियों का विनम्रता से हाथ जोड़कर अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी सभी को समान व्यवहार करते हुए अनवरत आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है और सभी के साथ समान व्यवहार करती है उसी के तहत आज हम सब सहभोज कार्यक्रम में एकत्रित होकर साथ भोजन कर रहे हैं हमारी सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण को धरातल पर उतारते हुए अनेकों अनेक योजनाएं महिलाओं के विकास के लिए चला रही है , जैसे उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ,बालिका समृद्धि योजना ,धन लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , फ्री सिलाई मशीन योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना आदि अनेकों अनेक योजनाएं , मातृशक्तियों के विकास के लिए चलाई जा रही हैं।
सहभोज कार्यक्रम में मीना वर्मा, जयदेवी राजपूत , नीतू चंद्रा, सुषमा , पूनम देवी , राजबाला , पूजा , गुड्डी देवी , आशा देवी , वसुधा , राधा, नगर अध्यक्ष मधुबाला , मीडिया प्रभारी कविता टंडन , सुमन सिंह, सुनीता राठौर , हेमलता चौरसिया, कृति अग्रवाल, पदमा गुप्ता , नीना सिंह , रचना बंसल, आदि बहने उपस्थित रही।