हरदोई।
बीएसए डाॅ. विनीता ने बताया कि सभी विद्यालयों की जीओ टैगिंग होनी है। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय के शिक्षकों से समय सीमा के अंदर जीओ टैगिंग कराएं, ताकि विद्यालयों की ऑनलाइन स्थिति को देखा जा सके।
जनपद में 3446 विद्यालयों में अब तक 2268 विद्यालयों की जीओ टैगिंग कराई जा चुकी है। शेष के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द जीओ टैगिंग कराई जाए। इसकी प्रतिदिन जिला समन्वयक के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
3446 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इसमें पांच लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए 19 हजार शिक्षक, सात हजार शिक्षा मित्र और दो हजार अनुदेशक तैनात हैं। शासन की ओर से शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थित टैबलेट से करने की कार्ययोजना चल रही है। जनपद के प्रत्येक विद्यालय को दो-दो टैबलेट दिए जाने हैं। टैबलेट को जीओ टैगिंग से जोड़ा जाना है। इसके लिए सभी विद्यालयों की जीओ टैगिंग कराई जा रही है।