हरदोई।भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया को हरदोई निकाय चुनाव हेतु जिला समन्वयक मनोनीत किया गया है।
नगर निकाय चुनाव हेतु प्रदेश से आए जिला समन्वयक सुधीर हलवासिया ने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र से वार्ता कर सुधीर हलवासिया ने सभी विधायकों से वार्ता की इसके साथ ही प्रत्याशियों से भी वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए एवं निकायवार रणनीति पर चर्चा करते हुए सभी प्रत्याशियों को अपने अपने क्षेत्र में एवं अपने अपने वार्ड में अभी से ही अच्छी तैयारी के साथ चुनाव लड़ना है और सभी को जीत कर आना है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिले के पदाधिकारियों एवं सांसद, विधायको के साथ बैठक कर चुनाव में पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिता कर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करना है।
प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह जिला महामंत्री अनुराग मिश्र जिला मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक सत्यम शुक्ला अभिषेक सिंह हर्षित मिश्रा आदि मौजूद रहे।